शिवपुरी। शिवपुरी के हृदय स्थल माधव चौक चौराहे पर स्थित राजा राठौर चाय वाले तथा तोता चाय वाले के नाम से सुप्रसिद्ध चाय की दुकान पर छापामार कार्यवाही की जाकर सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भोपाल भेजे गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश में शिवपुरी जिले में मिलावट के विरुद्ध सधन जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी शहरी क्षेत्र के माधव चौक चौराहे पर स्थित दो चाय की दुकान राजा राठौर तथा तोता चाय के नाम से सुप्रसिद्ध दुकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम खाद्धय एवं अपमिश्रण अधिकारी द्वारा दिया गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि शहर में चाय की दुकानों द्वारा खाद्य पदार्थ में मिलावट किए जाने कि जानकारी बड़े दिनों से प्राप्त हो रही थी। दोनों ही दुकानों के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भोपाल भेजे गए हैं। वहां से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर खाद्य अपमिश्रण अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जावेगी।