शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आज पुलिस मुख्यालय के द्वारा 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक सड़क हादसों में हुई मौत का आंकड़ा जारी कर दिया गया है। जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 29 हजार 302 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 7 हजार 483 लोगों की मौत हो गई।
इसी प्रकार शिवपुरी जिले में भी 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक 2 हजार 949 सड़क हादसों में 903 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही आगामी समय में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए जनता से यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
शिवपुरी जिले के आंकड़े
- शहरी क्षेत्र में 97 सड़क हादसे हुए जिनमें 19 लोगों की मौत हो गई।- ग्रामीण क्षेत्र में 556 सड़क हादसे हुए जिनमें 176 लोगों की मौत हो गई।
- राष्ट्रीय राजमार्ग पर 337 सड़क हादसों में 98 लोगों की मौत हो गई।
- राजकीय राजमार्ग पर 92 सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई।
- अन्य मार्ग पर 224 सड़क हादसों में 79 लोगों की मौत हो गई।
- 183 पैदल यात्री सड़क हादसे का शिकार हुए जिनमें से 40 लोगों की मौत हो गई।
- 205 बाइक सड़क हादसे का शिकार हुई जिनमें 46 लोगों की मौत हो गई।
- 15 ऑटो सड़क हादसे का शिकार हुए जिनमें दो लोगों की मौत हो गई।
- 95 फोर व्हीलर सड़क हादसे का शिकार हुए जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई।
- 96 ट्रक लोरी सड़क हादसे का शिकार हुए जिनमें 51 लोगों की मौत हो गई।
- 19 बस सड़क हादसे का शिकार हुई जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई।
- 377 हिट एंड रन के केस सामने आए जिनमें 134 लोगों की मौत हो गई।
- तेज रफ्तार से बाहन चलाने पर 653 सड़क हादसे हुए जिनमें 195 की मौत हो गई।