SHIVPURI NEWS - कोतवाली पुलिस ने पकडे हथियार तस्कर, 06 पिस्टल सहित 13 हथियार, बुहारनपुर से आए थे हथियार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली पुलिस ने आज अवैध हथियारो के तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकडे गए चारो तस्कर शिवपुरी में अवैध हथियारो की सप्लाई करते थे। इन तस्करो से 6 पिस्टल सहित 13 अवैध हथियार सहित 26 जिंदा राउंड जप्त किए है। यह हथियार मप्र के जिला बुरहानपुर से लाए गए थे।

मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है इस कारण पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिहं भदौरिया ने जिले के सभी थानेदारो से जीरो टॉलरेंस की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली टीआई विनय यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी के रातौर चौराहे पर अवैध हथियारो के सप्लायर अवैध हथियार खपाने आए है।

सिटी कोतवाली विनय यादव ने एक पुलिस टीम का गठन किया और मुखबिर द्धवारा बताए गए स्थान पर पहुची तो मुखबिर के बताये हुलिये के चार व्यक्ति दिखे जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया लेकिन सक्रिय पुलिस टीम ने इन भागते हुए चारो युवको का पकड लिया।

इन चारो युवको की तलाशी ली तो इन युवको के कब्जे से 06 पिस्टल, 06 315 बोर के देशी कट्टे, 01 रिवाल्वर व दो राउण्ड पिस्टल के, 22 राउण्ड 315 बोर कट्टे के, 02 राउण्ड रिवाल्वर के कुल 13 अवैध हथियार एवं 26 जिंदा राउण्ड जप्त किए।

इन पकडे गए युवको से पूछताछ की तो इन युवको पहचान आरोपी अकबर शाह पुत्र शेरु शाह उम्र 37 साल निवासी ग्राम राजगढ़ थाना तेंदुआ,राकेश चिढ़ार पुत्र रफू रिढ़ार जाति बराई उम्र 36 साल निवासी ग्राम गोंधारी थाना तेंदुआ,साकित वर्मा पुत्र महेश वर्मा जाति किरार उम्र 29 साल निवासी ग्राम खरई थाना तेंदुआ और आकाश रजक पुत्र कल्ला रजक जाति धोवी उम्र 22 साल निवासी आजाद नगर लाल माटी शिवपुरी के रूप में हुई

अकबर लाता था बुराहनपुर से अवैध हथियार

बताया जा रहा है कि अकबर शाह मप्र के बुहारनपुर जिले से हथियार लेकर आता था,और शिवपुरी में सप्लाई करने का काम करता था। अकबर शाह पर 25 27 सहित अन्य अपराध भी दर्ज है। आज भी अकबर शाह हथियार लेकर आया था और अन्य इन तीनो आरोपियो को हथियार सप्लाई कर रहा था,लेकिन उसकी यह योजना पूरी होती उससे पहले कोतवाली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

यह थी पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, उनि कृपाल सिहं, प्र.आर. 142 नरेश यादव, प्र.आर. 558 राकेश सिहं, प्र. आर. 315 विकास चौहान, आर 206 भूपेन्द्र यादव, आर 248 भोले सिंह, आर. आलोक, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 709 शिवांसु यादव, आर 631अजय यादव, आर. 265 देवेन्द्र रावत, म. आर. रश्मी भार्गव, प्र.आर. चालक उष्मान खॉन की विशेष भूमिका रही ।