SHIVPURI NEWS- नरवर भितरवार रोड पर सडक हादसे में हुई चार लोगो की घटना स्थल पर मौत

शिवपुरी। शिवपुरी में भैंसों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। पिकअप का पिछला हिस्सा पिचककर केबिन के ऊपर चढ़ गया। केबिन में बैठे चारों युवक दब गए। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। चार भैंसों की भी मौत हो गई। हादसा केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर शनिवार तड़के 4 बजे हुआ।

मगरौनी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान नासिर कुरैशी उम्र 20 साल, सन्नू कुरैशी उम्र 32 साल, समीर कुरैशी उम्र 22 साल और फर मान कुरैशी उम्र 25 साल के रूप में हुई है। सभी राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले थे। शिवपुरी से भैंस खरीदकर वापस धौलपुर जा रहे थे।

नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पिकअप वाहन के लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए