SHIVPURI NEWS- 3 सरपंचों को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने पर जेल वारंट जारी

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले की ग्राम पंचायत के 3 तत्कालीन सरपंचों को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किए है।

जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच एवं सचिव जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच/सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतो का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है। जिन्हें लिखित सूचना दी गई है, परंतु संबंधित सरपंचों एवं सचिवों के द्वारा अभी तक धन वापस जमा नहीं किया गया। इनके द्वारा धन संदत्त करने से इंकार किया है। इस कारण संबंधित सरपंचों एवं सचिवों को 30 दिवस की कालावधि के लिये सिविल जेल मे परिरूद्व किये जाने हेतु संबंधित जेलर को थाना प्रभारियों के माध्यम से कार्यालय द्वारा जारी पदमुद्रा जेल वारंट जारी किये गये है।

इन ग्राम पंचायतों के 3 सरपंचों में जनपद पिछोर के ग्राम पंचायत बदरखा के तत्कालीन सरपंच खुशीराम प्रजापति, ग्राम पंचायत सरपंच के तत्कालीन सरपंच नंदना सीताराम परिहार, ग्राम पंचायत सुजावनी तत्कालीन सरपंच उषा देवी यादव शामिल है।
G-W2F7VGPV5M