SHIVPURI NEWS- भटनावर गांव मे हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 26 बेटियों के हाथ पीले

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पोहरी विकासखंड की ग्राम पंचायत भटनावर में आज 26 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में पोहरी विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए नवीन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को प्रोत्साहन राशि 49 हजार रूपए स्वीकृत की गई है। यह राशि बधू के बैंक खाते में पहुंचेगी।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा,जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी, उपाध्यक्ष मुन्नालाल रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी साल, सरपंच संजय अवस्थी, सचिव नंदकिशोर गुप्ता, जनपद सीईओ गगन बाजपेयी आदि सभी ने सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

वही जनपद सीईओ गगन बाजपेयी के द्वारा सभी सम्मलेन उपस्थित लोगों को भोजन, पेयजल सहित अन्य व्यावस्थाओ की समुचित की गई। इस दौरान राज्य मंत्री ने प्रत्येक बधू को 1100 रुपए उपहार स्वरूप देने की घोषणा की गई।
G-W2F7VGPV5M