SHIVPURI NEWS- नाबालिग के पीरियड मिस हुए, मां इलाज कराने ले गई, तब पता चला बेटी का बलात्कार हुआ है

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नाबालिग बेटी को पेट दर्द की शिकायत हुई उसके पीरियड दो माह के मिस हो गए,जब डॉक्टर के यहां दिखाने गई,जब डॉक्टर के यहां गई जब ज्ञात हुआ कि बेटी का बलात्कार हुआ है यह बात जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंची नाबालिग ने मीडिया को कही। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद लगातार धमकियां दे रहे है ओर राजीनामे के लिए दबाव बना रहे है।

मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची 17 वर्षीय नाबालिग ने एसपी शिवपुरी रघुवंश प्रसाद भदौरिया को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। कोलारस अनुविभाग की लुकवासा चौकी की सीमा मे आने वाले गांव अटरूनी गांव की रहने वाली नाबालिग की मां ने बताया कि 7 फरवरी 2023 को हम सभी परिवार के लोग गेहूं काटने गए थे बेटा स्कूल में पढने गया था और 17 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी।

बेटे के दोस्त का फोन आया कि घर पर कौन-कौन है

बेटे के दोस्त का बेटी के पास फोन आया और उसने पूछा की तुम्हारा भाई कहां गया है मैंने कहा कि तो वो स्कूल गया है और घर पर कौन कौन है मैंने कहा कि घर पर तो अभी कोई नहीं है कोई काम हो तो आप मुझे बता दो, बस फिर उसने फोन काट दिया 10 मिनट बाद राकेश घर के पीछे की बाउंड्री कूदकर अंदर आ गया तो मैंने उससे बोला की तू बाउंड्री कूदकर अंदर क्यों आया कोई काम था तो सामने दरवाजे से आ जाता अभी घर पर कोई नहीं है फिर उसने कमरे की कुंडी लगा दी और मेरी बेटी का बलात्कार कर दया।

बलात्कार करने के बाद धमकी दे कर भाग गया आरोपी राकेश

बलात्कार करने के बाद राकेश ने धमकी दी अगर किसी से कुछ कहा तो जान से मार दूंगा इसी कारण बेटी ने 2 महीने तक किसी को कुछ नहीं बताया उसके बाद पीरियड नहीं आये पेट में दर्द हुआ तो मां डॉक्टर के पास ले गई,जब डॉक्टर की दवा से आराम नहीं मिला तो बेटी ने पूरी बात बताई।

उसके बाद मैं तथा मां थाने गये और फिर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई उन्होंने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और वह मुझपर राजीनामा का दबाव बना रहे है, इसीलिए मेरा पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि राजेश पर खड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे सजा दिलाई जाये।