शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही हैं जहां आज एक पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंची। कि मेरे देवर और उसके बेटे ने मेरे साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट कर दी। वह मेरी जमीन पर तार फेंसिंग कर रहा था, मैंने उससे कहा कि यह तो मेरी जमीन है तू अपनी जमीन पर कर ले। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मैं इंदार थाने रिपोर्ट लिखवाने गई थी, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार ग्राम इंदार की रहने वाली रामप्यारी पत्नी स्व लक्कीराम जाटव उम्र 60 वर्ष ने बताया कि मैं सबुह अपने घर पर ही थी, करीबन 10 बजे की घटना है। मेरा देवर नीलम पिता अनूप सिंह जाटव मेरे घर की जमीन पर तार फेंसिंग करवा रहे थे। तभी में घर के बाहर आई,तो मुझे दोनों बाप बेटा तार फेंसिंग करते हुए नजर आये। मैंने उनसे कहा कि यह तुम क्या कर रहे हो यह तो मेरी जमीन है।
तो उन्होंने मेरे साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की। और मेरी छाती ही छाती में लातें मारी,पत्थर भी फेक कर दिये। जिसकी वजह से में करीबन 1 घंटे बेहोश पड़ी रही जब मुझे होश आया तो मैं इंदार थाने रिपोर्ट लिखवाने जा ही रही थी तभी अचानक मेरा देवर नीलम व उसका पुत्र अनुपसिंह ने आकर मेरा रास्ता रोक लिया। और मुझे फिर से गालियां देने लगे, तथा कहने लगे कि तू रिपोर्ट लिखवाने नहीं जायेगी।
उसी समय मैं वहां से भागी और बस में बेठकर शिवपुरी के एसपी आफिस पहुंची। मेरे पति की मृत्यु आज से 8 10 साल पहले ही हो गई थी जिसके बाद जैसे तैसे में मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही हूं। मुझे यह दोनों बाप बेटे कई दिनों से परेशान कर रहे हैं, कई बार तो मेरी फसल चुराकर ले गये। जिसको लेकर मैं इंदार थाने में रिपोर्ट लिखाने गई, लेकिन मेरी ना तो कोई सुनवाई होती है और नाहीं कोई रिपोर्ट लिखी जाती है। ऐसी स्थिति में मैं कहां जाउ, क्या करू कुछ समझ नहीं आ रहा है।