शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में चार मौतें होने की खबर मिल रही हैं। जिले के कोलारस थाना सीमा में पीएचई के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या हनुमान मंदिर के पास कर दी। वही सुभाषपुरा और अमोला में वाहन दुर्घटना में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। पिछोर अनुविभाग मे एक युवक जंगल में पेड़ पर लटका मिला है।
चलती कार का टायर फटा,विवाहिता की मोत
जिले के सुभाषपुरा थाना सीमा में मुडखेडा टोल टैक्स पर एक चलती कार का पहिया अचानक से फट गया। जिसमें एक विवाहिता की मौत हो गई। भिंड जिले थाना नयागांव ग्राम नयागांव के रहने वाले मनोज पुत्र माता प्रसाद धोबी उम्र 40 साल ने बताया कि कल 9 अप्रैल की रात में बीरेन्द्र, सत्यम, नीतू सुमन हम सभी लोग बृजेन्द्र की कार में सवार होकर ग्वालियर से अहमदाबाद की और निकले थे। कार को बृजेन्द्र दिवाकर चला रहा था।
रात करीब 1230 बजे हमारी कार मुड़ खेड़ा टोल से पहले एनपी शर्मा के होटल के पास फोरलेन हाईवे से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान कार का अगला टायर फट गया जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार रोड के किनारे लगी रेलिंग मे टकराते हुए रोड की दूसरी तरफ खेत में फिक गयी। इस घटना में विवाहिता नीतू की मौत हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को उडाया,एक की मौत
जिले अमोला थाना सीमा में आने वाले सलैया के पास हाईवे पर स्थित वीरपुर होटल के सामने करैरा की ओर से शिवपुरी की तरफ जा रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर और ट्रॉली के 2 टुकड़े हो गए और ट्रॉली पलट गई और ट्रक में फंसी हुई 500 मीटर तक घसीटती हुई चली गई।
भौंती थाना सीमा में आने वाले गांव केडर में निवास करने वाले सचिन पुत्र सूरज भान लोधी उम्र 19 साल, गुलशन पुत्र सालिक राम लोधी 12 साल पंकज पुत्र सोबरन लोधी उम्र 17 साल, देवेंद्र पुत्र रमेश जाटव उम्र 25 साल और गुलशन सभी ट्रैक्टर में बैठकर सलैया क्रेशर पर मिट्टी भरने जा रहे थे। दोपहर 3 बजे यह सभी लोग वीरपुर होटल के पास पहुंचे थे तभी करैरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को उडा दियां।
यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली के दो टुकड़े हो गए और ट्रॉली पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में ट्रॉली फसी हुई करीब 500 मीटर तक घसीटती हुई गई। यह चार युवक ट्रैक्टर पर बैठे थे। इनमे से सचिन लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सालय शिवपुरी इलाज के लिए रैफर किया गया है।
हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या
कैलारस थाना की सिम में आने वाले भडौता पंचायत का काजीखेडी गांव में स्थित हनुमान मंदिर की पूजा रामनारायण शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा उम्र 73 रिटायर्ड कर्मचारी पीएचई पिछले चार से कर रहा था। मृतक को पेचकस बाबा के नाम से भी जाना जाता था बताया जा रहा है कि रामनारायण 5 दिन से अपने घर हवाई पट्टी शिवपुरी गया हुआ था कल ही दोपहर में वह अपनी गाड़ी ऑल्टो से वापस लौटा था।
जानकारी मिल रही है रामनारायण की लाश मंदिर के पास कुछ ही दूरी खेत में मिली है। शाम को 7 बजे कोई ग्रामीण खेत पर गया था उसने पेचकस बाबा की लाश देखी और सरपंच को इस मामले की सूचना दी, मौके पर पहुची कोलारस पुलिस ने जांच की तो लाश के पास ही खून से सना हुआ एक सबल मिला है। पुजारी के गले में किसी धारदार हथियार का निशान था। यह हत्या क्यों और किसने की है इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर परिजनों को मृतक की डेड बॉडी सौंपी है।
जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक
शिवपुरी जिले के पिछोर थाने की सीमा में आने वाले राजपुर गांव का युवक घर से महुआ बीनने जंगल में गया था शाम को वह जंगल से लौटकर नहीं आया दूसरे दिन उसकी लाश महुआ के पेड़ पर लटकी मिली है। पुलिस ने लाश को पीएम भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह उम्र 43 साल पुत्र अर्जुन लोधी निवासी ग्राम राजपुर की लाश सोमवार को महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली है। भाई श्यामलाल लोधी ने बताया कि गुलाब सिंह 9 अप्रैल को राजपुर से महुआ बीनने निकला था। पिता को सुबह 4 बजे बंधेला खेत पर गुलाब सिंह की लाश फंदे पर लटकी मिली।
गुलाब सिंह शराब का आदी बताया जा रहा है। मौत की वजह पता करने के लिए पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लोगों से बयान लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।