विवाहिता ने किया हाई पावर दवा का सेवन, उल्टी होने लगी-अस्पताल में भर्ती, मिर्गी के दौरे आते थे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय शिवपुरी से मिल रही है कि कानाखेडी गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता ने टमाटर में डालने वाली हाई पावर दवा का सेवन कर लिया,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने विवाहिता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा हैं। परिजनों ने बताया कि महिला को मिर्गी के दौरे की बीमारी है इससे वह परेशान रहती थी।

जिले के पोहरी अनुविभाग में कानाखेडी गांव में निवास करने वाली रचना धाकड उम्र 30 साल पति भगवान लाल धाकड़ ने आज सुबह टमाटर के पौधों में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया। दवाई लेने के बाद उसे उल्टी होने लगी। परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है।

पति भगवान लाल ने बताया कि में आज सुबह शौच करने गया था उसी दौरान रचना ने दवा पी ली,जब घर लौटा तो उसे उल्टियां हो रही थी। मैने पूछा तो उसने बता दिया,उसे इलाज के लिए शिवपुरी लेकर आए है। पति ने बताया कि उसे मिर्गी के दौरे की बीमारी है उससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहती है। उसका पुरानी शिवपुरी में वैदजी के यहां इलाज चल रहा है।
G-W2F7VGPV5M