शिवपुरी जिले के आसमान में छाए संकट के बादल, टला नही है खतरा अभी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर सहित जिले भर में दूसरे दिन भी आसमान पर बादल छाए रहे। बादलों के साथ बारिश के आसार बने रहे, जिससे किसानों की चिंता जारी है। अगले दो दिन और इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। पिछले 48 घंटे में दिन का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। जबकि रात के पारे में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है।

शिवपुरी शहर में रविवार को अधिकतम पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। जबकि 3 मार्च को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। एक दिन पहले अधिकतम पारा 32.2 डिग्री रहा। वहीं रविवार को अधिकतम पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम के पूवानुमान की बात करे तो अभी 2 दिन बादल छाए रहेगे,सरसो और मसूर की फसल कटाई पर है और गेंहू पकने की आर है। अगर बादल बरसते है तो खेतो में रखी फसले खराब हो सकती है और गेहूं को नुकसान है।

G-W2F7VGPV5M