Shivpuri News- शिवपुरी में रोजगार मेला,देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में जॉब,14600 से सैलरी शुरू

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेला का आयोजन 17 मार्च को प्रातः 11 बजे से 26 नंबर कोठी फतेहपुर रोड शिवपुरी पर आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेला का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत मप्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कौशल एवं रोजगार शाखा द्वारा किया जा रहा है।

इस मेले में कुल 5 कंपनियां रोजगार के अवसर देने हेतु प्रतिभाग कर रही है, जिसमें मुख्य रूप से मारुति सुजुकी लि.गुड़गांव को कुल 1 हजार युवाओं की आवश्यकता है, जिनकी आयु 18-20 वर्ष हो तथा 10वीं पास 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो, इनकी प्रतिमाह रुपए की सैलरी प्रदान की जाएगी।

गार्जियन सिक्योरिटी लि.हैदराबाद को सिक्योरिटी कार्य हेतु युवकों की आवश्यकता है, 12 हजार प्रतिमाह सैलरी पर सिक्योरिटी गार्ड जिनकी हाइट 5 फीट 6 इंच हो तथा वजन 60 के.व्ही. हो तथा 10वीं तथा 12वीं पास हो, का चयन किया जाएगा। आईआईएफडी संस्थान शिवपुरी द्वारा फैशन डिजाइनिंग एवं सिलाई कार्य हेतु लगभग 10 हजार प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी। इनकी 12वीं एवं ग्रेजुएट युवाओं की आवश्यकता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शिवपुरी को एजेंट पद हेतु 12वीं पास युवाओं के चयन की आवश्यकता है, यह 10 हजार प्रतिमाह सैलरी प्रदान करेंगे। रोमन टेक्नोलॉजी कंपनी ग्वालियर द्वारा 12वीं पास युवाओं को 6 माह के प्रशिक्षण उपरांत नौकरी के अवसर है, जहां प्रतिमाह सैलरी 12 हजार रुपए अनुमानित होगी।

मप्र.आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक (रोजगार) तृप्ति राय द्वारा बताया गया कि जिले के सभी पढ़े-लिखे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में आए एवं रोजगार के अवसर प्राप्त कर लाभ उठायें।
G-W2F7VGPV5M