शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वी व 12वीं क परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होनी हैं। परीक्षा से ठीक पहले पोहरी के जिस अशासकीय अमन पब्लिक परीक्षा केंद्र को बदला गया है, वहां पोहरी कस्बे के अलावा क्षेत्र के 11 स्कूलों के परीक्षार्थी नामांकित थे। अब इन स्कूलों के बच्चों काे नया केंद्र अशासकीय सेंट गोशालो गार्सिया आवंटित किया गया है।
ऐसे में केंद्र परिवर्तन के चलते इन परीक्षार्थियों को पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के स्थान पर नवीन प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, जिस पर परीक्षा केंद्र सेंट गोशालों अंकित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में इस केंद्र से संबंधित सभी 11 स्कूलों के प्राचार्याें को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह अपने परीक्षार्थियों को नवीन प्रवेश पत्र के आन लाइन प्रिंट निकाल कर उन्हें वितरित करें व उनसे इसकी पावती लें।
इसके अलावा केंद्र परिवर्तन की सूचना व्यक्तिगत तौर पर भी परीक्षार्थियों को देने के निर्देश दिए हैं। जिन 11 स्कूलों के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र परिवर्तित हुआ है उनमें कन्या उमावि पोहरी, उत्कृष्ट उमावि पोहरी, उमावि भटनावर, छर्च, हाई स्कूल पिपरघार, विलौआ, उमावि झिरी, हाई स्कूल बागलौन, अशासकीय आदर्श उमावि पोहरी, शांति निकेतन, स्वामी विवेकानंद शामिल हैं।
बता दें कि पूर्व में पोहरी के माडल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाता था, लेकिन उक्त स्कूल के सीएम राइज स्कूल में परिवर्तित होने और सीएम राइज स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनाने के चलते अमन पब्लिक उमावि को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन यहां कुछ परिवारों के निवास करने के चलते परीक्षा में व्यवधान न आए इसलिए परीक्षा केंद्र परिवर्तित किया गया है