सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रेक्टर ट्राॅली रिर्टन आकर जा गिरी पुलिया में, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, वीडियो आया सामने- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौता के पास सिंध नदी के घाट से आ रही हैं जहां सीमेंट के कट्टों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राॅली रिटर्न आकर पुलिया में जा गिरी। ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, हादसे का लाइव वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रही हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौता के पास सिंध नदी के घाट पर सीमेंट के कट्टों से भरी एक ट्रैक्टर.ट्रॉली को ड्राइवर चढ़ा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर के आगे उठने से ट्रैक्टर वापस लौटने लगा। इसी दौरान ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

इसके बाद ट्रैक्टर.ट्रॉली घाट के निचले हिस्से की ओर फिसलता चला गया और सिंध नदी में जा गिरा। ट्रॉली में भरे लगभग 150 सीमेंट के कट्टे खराब हो गए, गनीमत रही इस हादसे में ड्राइवर को कोई भी चोट नहीं आई है। ड्राइवर वीरेंद्र धाकड़ निवासी शिवपुरी ने बताया, रेशम घाट पर पुल के निर्माण के लिए कोलारस से ट्रैक्टर.ट्रॉली में 150 सीमेंट के कट्टे भरकर ले जा रहा था। सिंध नदी की घाटी चढ़ते वक्त अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और आगे से उठ गया और ट्रॉली सहित नदी में जा गिरा।

इस हादसे में उसकी जान बच गई लेकिन ट्रैक्टर.ट्रॉली में भरी सीमेंट की कट्टे भीगने से आर्थिक नुकसान जरुर हुआ है बाद में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाल लिया गया। सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे के शिकार का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।