जहरीली शराब का कारोबार, भूसे व जमीन में गढे थे 12 ड्रम लहान, नष्ट की- Pichhore News

NEWS ROOM
बामौरकला।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां क्षेत्र के पिपरा गांव में खेती की आड़ में कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबिश देकर भूसे व जमीन में गढ़े 12 ड्रम निकालकर लहान नष्ट कर दी है। साथ ही 80 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है।

मौके से भागने वाले व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बामौरकलां थाना प्रभारी पुनीत बाजपेयी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरा गांव में जंगल के पास खेत में कच्ची शराब बनाई जा रही है।

पुलिस टीम के साथ दबिश दी तो सौरभ बुंदेला मौके से भाग निकला। तलाशी लेने पर 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जमीन में गढ़े और भूसे में छिपाकर रखे लहान के 12 ड्रम मिले। कच्ची शराब जब्त कर लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
G-W2F7VGPV5M