शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही हैं जहां एक महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि मेरा जेठ मेरे साथ मारपीट करता हैं मेरे पति पेट्रोल पंप पर काम करते हैं तो अकेला पा कर मुझसे पैसे मांगता हैं मैं पैसे नहीं देती तो गालियां देने लगता हैं मैंने अपने पति तो बताया तो पति के साथ भी जेठ ने मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार सोनम पत्नी भरत वाल्मीकि ग्राम धोलागढ़ शिवपुरी की निवासी ने बताया कि मेरा जेठ चंदन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी रिपोर्ट मैं और मेरे पति ने जाकर थाने में करवाई कि आरोपी चंदन द्वारा मेरी व मेरे पति पिटाई की गई लात घूसों और डंडों से जेठ के द्वारा मारा गया।
बाद में फिर लोहे का सब्बल उठाकर मारने लगा जिससे फरियादी सोनम के बांए हाथ में पत्थर मारा व सब्बलों से मारपीट की जिससे बांए हाथ में फैक्चर हो गया किंतु पुलिस थाना सुभाषपुरा ने एनसीआर काट दी। सुभाषपुरा पुलिस ने मेरा मेडिकल भी कराया है और हाथ का एक्सरे भी कराया है।
जब प्रार्थी द्वारा थाना सुभाषपुरा जाकर कहा गया कि हमारी रिपोर्ट क्यों नहीं लिखी जा रही है तो थाना सुभाष पुरा पुलिस से कहा जा रहा है कि तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आयी इस प्रकार से प्रार्थी को गुमराह किया जा रहा है और आरोपी द्वारा रोज शराब पीकर गाली गलौज की जा रही है और बताया जा रहा है कि तू अगर थने गई तो तुझे मैं पेते पति को जान से मारने की धमकी दी है।
सुभाषपुरा पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है,इस कारण आरोपी जेठ के हौसले बुलंद होते जा रहे है अतः श्रीमान पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि आरोपी जेठ पर मामला दर्ज किया जाए।