काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बेरोजगारों को नौकरी का लालच देकर एक शिक्षा के प्रसार करने वाली संस्था जिले के लगभग 500 से अधिक युवाओं को नौकरी का लालच देकर लगभग 25 लाख रुपए का चूना लगा गई। अब ठगे गए युवक युवतियो एसपी ऑफिस में कार्रवाई के लिए चक्कर लगा रहे है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी सहित मप्र के सभी जिलों इस तरह के फ्रॉड होने की खबर आ रही है। संस्था चलाने वाले लोग अपने आप को बिहार के बता रहे थे और ग्वालियर के आसपास के जिलों का ऑफिस ग्वालियर में बनाया था वही से यह बिहारी अपने काम को अंजाम दे रहे थे।
विजय श्रीवास्तव निवासी बैराड ने बताया कि सी.बी.के एजुकेशन संस्था (CBK EDUCATIONAL & WELFARE SERVICES) के पदाधिकारी मुझे किसी माध्यम से मिले। उन्होने मुझे बताया कि हमारी संस्था शिक्षा के प्रचार का काम करती है और इसमें बच्चो को पढाने का काम और इनका काम देखने के फिल्ड ऑफिसर ओर फील्ड ऑफिसर के ऊपर शिक्षा सेवा कैंट का पद है। शिवपुरी जिले में संस्था के अनुसार स्वयं सेवी शिक्षक (VT) की पद संख्या 9 हजार वेतन शुरुआत में 900 ये प्रतिमाह से लेकर 9 हजार रुपए योग्यता आठवी से दसवीं पास,फील्ड मैनेजर (FM) जिले में पद संख्या 90 वेतन 12500 से लेकर 25 हजार योग्यता 10 से 12 वीं पास,शिक्षा सेवा केंट (ESC) पदों की संख्या 12 वेतन 22500 से शुरू।
कुछ ऐसा ही प्लान मुझे ग्वालियर से आए संस्था के पदाधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी और संभु सर ने बताया था, मुझे फील्ड ऑफिसर का पद दिया गया था। मुझे स्वयंसेवी शिक्षकों की नियुक्ति करनी थी,बदले में मुझे 4900 रूपए प्रति शिक्षक से लेना था। 900 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क और 4 हजार रुपए सिक्योरिटी के रूप में लेना था। वही संस्था ने यह भी बताया कि आज कितने शिक्षक नियुक्ति करोगे प्रतिमाह 150 रूपए प्रत्येक शिक्षक का अतिरिक्त बोनस आपकी सैलरी में जुड़ जाऐगेा। इस लालच में आकर मैंने लगभग 90 स्वयंसेवक शिक्षक नियुक्ति कर दिए और संस्था को सभी का भुगतान कर दिया। इन स्वयं सेवकों को अपने ही घर पर बच्चों का पढ़ाना था बच्चों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना था।
इसी प्रकार संस्था ने दो दर्जन से अधिक फिल्ड आफिसर जिले में नियुक्त कर दिए इन फील्ड ऑफिसर ने अपने अपने क्षेत्रों में स्वयं सेवक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी और संस्था के लिए वसूली भी कर ली। एसपी ऑफिस पहुंचे युवक और युवतियों ने बताया कि जिले में किसी की एक माह की सैलरी और किसी को 2 माह सैलरी आई है अब पूरी की पूरी संस्था गायब है। ग्वालियर में ताले लटके है संस्था के पदाधिकारियों के मोबाइल बंद आ रहे है।
चैन सिस्टम में चूना लगा गए बेरोजगारों को ठग
बिहार से आए ठगो ने बेरोजगारों को आसानी से नौकरी और अच्छी वेतन का लालच देकर चैन सिस्टम में फसाकर चूना लगा दिया। प्रतिनियुक्ति 4900 रूपए की वसूली कर ली और किसी को को वेतन के रूप में 900 रुपए भी दे दिए गए। वही फिल्ड आफिसर को अधिक लालच दिया गया 150 रुपए प्रति नियुक्ति पर हर माह 150 रुपए का लालच दिया गया। जिससे फील्ड आफिसर ने दम से काम किया और कंपनी के प्लान में स्वयं फसते हुए दूसरो को भी फसवा दिया।
500 बेरोजगार और 25 लाख का चूना लगा गए जिले का ठग
एसपी ऑफिस पर इस मामले की शिकायत करने आए 1 दर्जन से अधिक संख्या में आए युवक-युवतियां और महिलाएं ने बताया कि शिवपुरी जिले में पोहरी-बैराड़,नरवर-सतनवाड़ा और करैरा क्षेत्र में लगभग 500 बेरोजगार लोगों का फंसाया गया है और 25 लाख रुपए का चूना लगा दिया। वही युवा कह रहे थे कि सागर में कुछ ऐसे फ्रॉड पुलिस ने पकडे है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मप्र के कई जिलों में शिक्षा प्रसार के नाम पर फ्रॉड हुआ हैं।
आपस मे लड रहे थे शिकायतकर्ता
एसपी आफिस पर इस मामले की शिकायत करने आए लोग आपस मे लड रहे थे एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे कि आपने फसवा दिया मेरे को,अब मैने जिनकी नियुक्ति की है वह सब मेरे घर पैसा मांगने आ रहे है अब मैं पैसा कैसे वापस करूंगा,घर आ रहे लोग पुलिस में जाने की धमकी दे रहे और कह रहे थे हमने तो तेरे कहने पर ही पैसा दिया था हम नहीं जानते कंपनी को। वही इन लुटे पिटे बेरोजगारी लोगों की एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल से मुलाकात नही हो सकी।
पूरी झांकी के साथ ठगो ने बनाया है प्लान
युवकों ने बताया की हमें नियुक्ति के साथ एक कीट देते थे और प्रतिदिन ऑनलाइन मीटिंग भी लेते थे। हमें काम करने के दिशा निर्देश भी देते थे कुल मिलाकर पूरे सिस्टम के तहत काम किया गया और बेरोजगारों को फंसाया गया हैं।