नही सुधर रहे है जिले में स्कूलों के हालात: निरीक्षण में चार स्कूलों में लटके मिले ताले, नोटिस जारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार निरीक्षण और लापरवाहो पर कारवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी उमेश करारे द्वारा कोलारस, शिवपुरी व पिछोर क्षेत्र के अकादमिक निरीक्षण किए गए।

इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोहराई कोलारस, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौदी सड़क शिवपुरी, शासकीय एकीकृत हायर सेकेंडरी खुरई तेंदुआ कोलारस, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिजन बस्ती कोलारस तो विधिवत संचालित पाए गए जबकि चार स्कूलों पर ताले लटके मिले।

इनमें प्राथमिक विद्यालय पाली कोलारस, प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ कोलारस, प्राथमिक विद्यालय सुजवाया कोलारस व प्राथमिक विद्यालय सरखंडी कोलारस शामिल हैं। लापरवाहों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

इनको थमाए नोटिस

बंद मिले स्कूलों सहित संचालित स्कूलों में बिना सूचना के गैरहाजिर शिक्षकों पर एपीसी ने कार्रवाई की है इनमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय बदरका पिछोर के आनंद लिटोरिया प्राथमिक शिक्षक को बगैर किसी सूचना व आवेदन के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं जो विद्यालय बंद पाए गए हैं उनके प्रभारी को भी नोटिस दिया है।

इनमें प्राथमिक विद्यालय पाली के अरुण शर्माए प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ की रेखा वर्मा, प्राथमिक विद्यालय सुजवाया के अंतर सिंह वर्मा व प्राथमिक विद्यालय सरखंडी शाला प्रभारी रवि धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
G-W2F7VGPV5M