पुलिस कंट्रोल रूम में की गई वार्षिक अपराधों की समीक्षा, यह दिए गए निर्देश- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम में आज गुरुवार को अति पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर झोन ग्वालियर डी श्रीनिवास वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के साथ पुलिस कंट्रोल रुम शिवपुरी में समस्त एसडीओपी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के साथ वार्षिक अपराधों की समीक्षा करते हुये क्राइम मीटिंग ली एवं लंबित अपराधों के निकाल हेतु कई दिशा निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

पुलिस कंट्रोल रूम में वार्षिक अपराध समीक्षा करते हुए लंबे समय से लंबित चले आ रहे अपराध, मर्ग, गुम इंसान के निकाल एवं लंबित अपराधों के जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु निर्देश दिये । लंबित चालानों पर कार्यवाही करेंगे एवं जिन अपराधों में चालान कता किया जाना है उस पर आवश्यक रूप के कार्यवाही करेंगे ।

माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त संमस एवं वारंटों की तामील हेतु विशेष रुप से ध्यान दिया जाना है फरार एवं स्थाई वारंटियों का पता लगाकर न्यायालय पेश करेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा वारंट तामील कराने के निर्देश दिये।

जिले में लंबित सीएम हेल्पलाइन के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना प्रभारी लंबित शिकायतों पर कार्यवाही करें एवं उनका संतुष्टि पूर्वक निकाल कराना सुनिश्चित करेंगे।

एसीएसटी के प्रकरणों के राहत प्रकरणों का त्वरित निकाल कर राहत प्रकरणों का निपटारा समय पर कराना सुनिश्चित करेंगे। अति पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक जॉन ग्वालियर व पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को अच्छे तरीके से बनाये रखने के सख्त निर्देश दिये।

इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा लूट की घटनाओं का खुलासा कर लूट करने वाली गैंग को पकड़ने एवं अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने हेतु थाना प्रभारी कोलारस,थाना प्रभारी करैरा, थाना प्रभारी पोहरी, थाना प्रभारी सिरसौद, थाना प्रभारी नरवर को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

इस अवसर पर अति पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महा निरीक्षक जॉन ग्वालियर श्री डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, समस्त एसडीओपी' रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M