शिवपुरी जिले में कोऑपरेटिव लिमिटेड कंपनी का यूरिया अमानक, लगा बेचने पर प्रतिबंध- Shivpuri News

शिवपुरी।
मैसर्स मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भंडारण केंद्र पिछोर में उपस्थित इसको फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कोऑपरेटिव लिमिटेड साकेत नई दिल्ली के यूरिया उर्वरक के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के यूरिया उर्वरक का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी श्री यूएस तोमर ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉट नंबर 24 के यूरिया उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए