शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में आने वाली तुलसी नगर कॉलोनी में एक करतब दिखाने वाले ने जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें समाधि लेने की घोषणा कर दी,और इसके लिए गड्ढा भी खुदवा कर तैयार कर लिया गया। जिंदा समाधि लेने की घोषणा के बाद लोगों का हुजूम भी लग गया। इस बात की सूचना पुलिस को किस तरह लग गई। पुलिस ने पहुंचकर समाधि लेने के कार्यक्रम को रुकवा दिया और उस गड्ढे को भी बंद करवा दिया।
शहर के तुलसी नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के मैदान में राजस्थान के जयपुर से आए सर्कस कलाकार बादशाह आजाद की टीम द्वारा साइकिल का सर्कस दिखाया जा रहा था। शनिवार की शाम को सर्कस कलाकार बादशाह आजाद ने खेल देखने वाले लोगों के बीच यह घोषणा कर दी कि मैं जमीन के अंदर जिंदा समाधि लूंगा। वहां जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर समाधि लेने को वो युवक तैयारी कर रहा था। चूंकि मामला
जिंदा युवक के समाधि लेने का था, इसलिए वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी वहां मौजूद थी। साइकिल पर वो युवक एक तरफ करतब कर रहा था, जबकि उसकी टीम के अन्य लोग गड्ढा खोदकर समाधि तैयार कर रहे थे। इसी
बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्कस दिखा रहे कलाकार बादशाह आजाद को समझाया कि इस तरह के जान जोखिम वाले कारनामे यहां न किए जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जद में आ जाओगे। इतना ही नहीं समाधि के लिए खोदे गए गड्ढे को भी पुलिस ने अपने सामने ही मिट्टी से भरवा दिया।