पोहरी का कागजो मे मरा आदमी आया जनसुनवाई में, बोला पटवारी ने मार दिया- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
खबर जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाले ग्राम छर्च से आ रही हैं जहां एक जिंदा युवक को गांव के पटवारी ने कागज में मृत घोषित कर दिया। मामला कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि को लेकर हैं इसके तहत वृद्ध को 6000 रुपये हर वर्ष मिलते हैं,राशि आना बंद हो गई, इसमें सुधार हेतु वृद्ध ने शिकायत की तो पटवारी ने अनसुनी कर दी।

जानकारी के अनुसार तेजा कुशवाह पुत्र सामलिया कुशवाह निवासी ग्राम छर्च तहसील पोहरी जिला शिवपुरी ने बताया कि कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 6 हजार साल की राशि मिलती है जो मेरे बचत बैंक खाता क्रमांक 180031309357 मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा पोहरी में आती थी।

किन्तु ग्राम पटवारी छोटा लेंगडा तथा छर्च के द्वारा मुझे अपने रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया जिससे बैंक द्वारा सम्मान निधि की राशि आना बंद हो गई। जब तेजा ने दोनों पटवारी से सुधार हेतु कहा तो कोई कार्यवाही नहीं की गई तेजा जीवित व्यक्ति है जब रिकॉर्ड में उसको मृत घोषित कर दिया है जो सुधार योग्य है।


G-W2F7VGPV5M