Shivpuri News- जिले के इन स्थानों पर कल 7 घंटे रहेगी बिजली गुल,पढिए

शिवपुरी । आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही.सैलिंग क्लब फीडर, 33 के.व्ही.भैसाना तथा 33 के.व्ही. मड़ीखेड़ा फीडर पर 29 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.सैलिंग क्लब फीडर के बंद रहने से 29 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक वनविद्यालय सैलिंग क्लब, बाणगंगा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार 33 के.व्ही. भैंसाना फीडर के बंद रहने से 29 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33 के.व्ही. मड़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मड़ीखेड़ा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए