रेडिऐन्ट के 22 वे स्थापना दिवस पर रोपे गए 51 पौधे, बताया वृक्षारोपण का महत्व- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी । रेडिएंट कॉलेज के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर न्यू रेडिएंट आई.टी.आई पर 51 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर रेडिएन्ट ग्रुप के कॉ-ऑडिनेटर अखलाक खान ने नये सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कॉलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज हम कॉलेज का 22 वॉ स्थापना दिवस मना रहे है हर वर्ष हम कॉलेज का स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाते आ रहे है

इससे पहले जो पौधे हमारे द्वारा इस परिसर में लगाये गए है वे आज भी सुरक्षित है और आज कई पौधों ने विशाल रूप ले लिया है कई पेडों में फल आने भी शुरू हो गये है और वृक्ष जीवन भर हमें कुछ ने कुछ देते रहते है धरती पर उगे हर पेड़-पौधे का अपना महत्व होता है। हमें भी अपने जीवनकाल में कुछ पौधों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेना चाहिए एवं प्रदूषण से प्रकृति कैसे बचाया जा सकता है


इसके बारे में अवगत कराया। दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉ.खुशी खान ने कहा अभी हाल ही हम एक गंभीर जानलेवा कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे थे जिसमें ऑक्सीजन को लेकर जो हाहाकार मची थी उससे हमें सीख लेना चाहिए कि पेड़-पौधे का हमारे जीवन में कितना महत्व है डाँ.खुशी खान ने कहा आप लोग अपने कॉलेज परिसर में पौधे रोपे एवं उनकी देखभाल समय-समय पर करते रहे।

रेडिएन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने दो पौधों के बीच की दूरी, खाद, पोषण एवं पौधों के देखरेख संबधी जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफगण में मनीष जैन, वेदप्रकाश यादव ,बलराम शर्मा,सागर मौर्य, रीजमा सिद्धीकी,अंजलि परिहार, शीलू कोली सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M