बोलते फोटो: कर दी 500 खेर के पेडो की हत्या,1 हजार बीघा का जंगल साफ,उग आई फसले

Bhopal Samachar

बदरवास। खबर बदरवास के जंगलों से आ रही हैं कि वन परिक्षेत्र सहायक गणेश खेड़ा की बीट और ग्राम सोनपुरा में स्थित वन भूमि पर स्थानीय ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर खेती की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि उक्त वन भूमि पर 10 साल पुरानी वन विभाग की नर्सरी तक को जोत दिया गया है।
इस वन भूमि पर खैर के पेड़ खड़े हुए थे,लेकिन वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की साइलेंट पार्टनर शिप के अनुबंध के चलते लगभग 400 से 250 पेड़ ही हत्या स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कर दी गई हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 1 हजार वन भूमि पर कब्जा कर फसलें उगा दी हैं। इस जमीन पर बाकायदा तार फेंसिंग भी किसानों के द्वारा कर दी गई हैं। विभाग कार्रवाई के नाम पर जीरो है। बताया जा रहा है कि यह एक फसल के 2 हजार रूपए बीघा वन विभाग के अधिकारी वसूली करते है। जागरूक लोगो ने इस मामले की कई बार शिकायत की हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। 
G-W2F7VGPV5M