सास के तानों और मारपीट के कारण ही फांसी के फंदे पर झूल गई किरण: सास पर मामला दर्ज- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र की सीमा ने आने वाले गुरावल गांव में बीते 8 जून को विवाहिता फांसी के फंदे पर लटक गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की तो विवाहिता की मौत का कारण उसकी सास निकली। सास अपनी बहू को आए दिन ताने और मारपीट करती थी इसलिए किरण सेन ने मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाई थी। पुलिस ने हत्या के‎ लिए मजबूर करने के जुर्म में सास के‎ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।‎

जानकारी के मुताबिक किरण सेन‎ पत्नी सोनू सेन निवासी ग्राम गुरावल‎ ने 8 जून को फांसी लगाकर‎ आत्महत्या कर ली थी। पीएम रिपोर्ट‎ में हत्या की वजह फांसी सामने‎ आई है। जांच के दौरान मृतिका सेन‎ के पिता आशाराम सेन निवासी ग्राम‎ डोंगरपुर ताल ग्वालियर एवं भाई‎ अमन सेन ने कथनों में किरन की‎ मौत की वजह सास मुन्नी बाई सेन‎ को ठहराया है। पिता ने बताया कि‎ किरण की शादी आज से करीब 8‎ साल पहले सोनू सेन निवासी‎ गुरावल के संग हुई थी।

किरण को‎ शादी के करीब 6-7 साल तक‎ ससुराल में कोई परेशानी नहीं थी।‎ एक साल पहले किरण की सास‎ मुन्नी बाई सेन जरा-जरा सी बात पर‎ टोका टाकी कर गाली-गलौज कर‎ परेशान करने लगी। कहती थी कि तू‎ घर के बाहर क्यों बैठती है, मांग‎ क्यों भरती है। ऐसी ही बेवजह की‎ बातें कर परेशान कर झगड़ा करती‎ रहती थी। सास ने किरण को लडाई‎ झगडा कर दो बार घर से बाहर भी‎ निकाल दिया था।‎

किरन की सास मुन्नी बाई के व्यवहार के कारण किरन परेशान रहती थी। किरन जब ग्राम‎ डोंगरपुर ताल आती थी, तब यही सभी बातें वह हम लोगों को बताती थी।‎ किरन के ससुराल ग्राम गुरावल जाकर सास को समझाया, लेकिन वह नहीं‎ मानी।

7 जून को किरन ने रात 11 बजे कॉल करके बताया कि मेरी सास‎ मुन्नी बाई मेरी मारपीट कर रही है। पिता आशाराम ने किरन से मायके आने‎ की बात कही। लेकिन 8 जून को कॉल आया कि किरन की मौत हो गई है।‎ मौत का कारण पूछा तो बताया कि किरण ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने‎ सास मुन्नीबाई सेन के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है।‎
G-W2F7VGPV5M