संजय कॉलोनी निवासी युवती ने ब्लेड से हाथ काटा, प्रेमी से झगड़े के बाद प्रेमी के घरवालों ने दी थी धमकी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के संजय कॉलोनी से आ रही है जहां आज सुबह एक युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के परिवार द्वारा अपमानित करने पर अपने हाथ की नस काट ली। युवती को किसी ने अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जिसकी सूचना मिलने पर फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवती ने आज सुबह करीब 9 बजे अपने ही घर की बाथरूम मे ब्लेड से अपना हाथ काट लिया जब युवती ने यह कदम उठाया उस समय घर पर उसका छोटा भाई, छोटी बहन और दादी थी और मां मानसिक रूप से बीमार है। पिता काम पर गया हुआ था।

जब छोटी बहन ने हाथ से खून निकलते देखा तब उसने दादी को बताया लेकिन इसके बावजूद भी युवती को किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। जिसकी सूचना फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जब इस मामले में युवती से पुछा गया तो उसने बताया कि संजय कॉलोनी मे रहने वाला राहुल बागड़ी ने कुछ समय पहले किसी से उसका नम्बर ले लिया जिसके बाद वह मरने की धमकी देकर युवती से बात करने लगा। युवती का कहना है कि वह शराब पीकर गाली गलौंच करता था और जब लड़की बात करने से मना करती तो करबला मे कूद कर जान देने की धमकी देता था।

बीते रोज राहुल की दादी और पापा युवती के घर पर आए और उसके घर वालों से बोले की तुम्हारी लड़की ने हमारे लड़के को बर्बाद कर दिया है, अगर इसने हमारे लडके को नही छोडा तो हम इस लडकी को घर मे से खींच कर मारेंगे। घर वालों की बदनामी के डर से और घर वालों की डांट के डर से युवती ने यह कदम उठाया।