परचून का सामान खरीदने गए दो नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज- Shivpuri News

शिवपुरी।
जिले के भौंती थाना क्षेत्र के केडर गांव से घर से परचून का सामान खरीदने की कहकर निकले दो नाबालिग गायब हो गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि इंदरसिंह पुत्र अशोक लोधी उम्र 16 वर्ष की परचून की छोटी दुकान है। वह तथा नवनीश पुत्र सिंकदर लोधी उम्र 13 वर्ष घर से 2 हजार रूपए लेकर बाइक से भौंती में सामान खरीदने की कहकर निकले थे। घर से निकलने के एक घंटे के बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। परिजनों ने दोनों के अपहरण की आशंका जताई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए