चिरायु हॉस्पिटल में लगेगा दो दिवसीय नि:शुल्क कैंप, आएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
चिरायु मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल में 21 व 22 मई को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 21 मई केा जेजे अस्पताल मुंबई के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. शुभम गुप्ता मरीजों को परामर्श देने के लिए मौजूद रहेंगे।

सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक इसमें दूरबीन से पेट की जांच, अपेंडिक्स, हर्निया, पित्त की थैली में पथरी, छाती की गठानें, पेट का कैंसर, एंडोस्कोपी द्वारा खाने व गले की नली की जांच, वेरीफोज वेन्स की जां, आंतो का फटना आदि से संबंधित परामर्श मिलेगा।

इसी दिन के शिविर में किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. गौरव गोयल भी अपने सेवाएं देंगे। वे पथरी, पेशाब में परेशानी जैसी समस्याओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं 22 मई रविवार को जापान से प्रशिक्षित डॉ. विवेक कुमार कनकने सभी प्रकार की न्यूरो व स्पाइन संबंधी बीमारियों का इलाज करेंगे।

इसमें माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की विकृति, मिर्गी के दौरान, कमर दर्द, नींद में परेशानी आदि के मरीज आ सकते हैं। प्रबंधक मोंटू तोमर ने बताया कि शिविर में परामर्श पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।
G-W2F7VGPV5M