दिनारा में अब घर-घर से संग्रह किया जाएगा कचरा, वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। दिनारा ग्राम पंचायत में मंगलवार को बैटरी से चलित कचरा संग्रह वाहन व पांच हाथ कचरा गाड़ी सहित 30 से अधिक डस्टबिन की सौगात मिली है। इस अवसर पर दिनारा सरपंच रामकली भानु प्रताप यादव ने कचरा संग्रह वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सरपंच ने कचरा संग्रह वाहन का पूजन, अर्चन कर मिठाई वितरण की।

सरपंच यादव ने कहा कि अब सफाई कर्मियों को कचरा उठाने में आसानी हो इसके सफाई कर्मियों को पांच नई हाथ कचरा गाडी भेंट की गई है। आगामी समय में ग्राम पंचायत में शासन के माध्यम से करीब एक सैकड़ा डस्टबिन स्थापित करने की योजना है। इसमें ढाई दर्जन डस्टबिन आ चुके हैं। जिन्हें मई माह के आखिर तक कस्बे मे स्थापित कर दिया जाएगा।

सरपंच ने कस्बे वासियो से आग्रह किया है की अपने-अपने घर का कचरा रोड पर न फेंक कर कचरा संग्रह वाहन में ही डाले और सरकार के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। बैटरी से चलित कचरा संग्रह वाहन गीला और सूखा कचरा ले जाने की सुविधा है। इसके लिए उसमे दो अलग-अलग बॉक्स बने हुए हैं। कचरा संग्रह वाहन रवाना अवसर पर सरपंच रामकली भानू प्रताप सिंह यादव, सचिव राजेंद्र सिंह तोमर, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित गणमान्य नागरिक व सफाई कर्मी मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M