शादी में खाना बनाकर लौटे हलवाई ने घर पर गटका जहर, गंभीर - Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के अहीर मोहल्ले से आ रही है। जहां एक हलवाई ने अपने ही घर में रखी चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। हलवाई को गंभीर हालात में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। अब हलबाई ने जहर क्यों खाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार संपन्न यादव पुत्र हरज्ञान यादव निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी हलवाई का काम करता है। रात को ही वह एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया था और आज सुबह लौटा था। जब सुबह के समय संपन्न की मां खाना बना रही थी उस समय वह आया और बोला कि वह साइड पर जा रहा है।

इसी दौरान उसने चूहे मारने की दवा खा ली। जब संपन्न की हालत बिगड़ने लगी और वह उल्टियां करने लगा तो मां ने उसे देखा और पूछा तो बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है। आनन—फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार डॉक्टरों द्धारा किया जा रहा है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए