जिला चिकित्सालय में आग के हवाले कर दी दवाइयां, RMO बोले जांच के बाद करेंगे कार्यवाही - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। वैसे तो कोरोना काल से ही जिला चिकित्सालय अपनी कारगुजारी के लिए हमेशा सुर्खियां बटौरता रहा है। इसी बीच खबर आई है कि आज जिला चिकित्सालय में शासकीय दवाइयां कचरें के ढेर में जलती मिली है। जैसे ही यह खबर मीडिया में आई अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहा है।

दरअसल जिला चिकित्सालय परिसर में बरगद के पेड़ के नीचे जलती हुई दवाएं लोगों को दिखाई दी। आग में टैबलेट के सैंकड़ों रैपर जल चुके थे और कुछ सीरप अधजली हालत में थीं। अस्पताल में मौजूद लोगों ने आग बुझाई। वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि आग के ढेर में पेरासिटामोल टैबलेट का एक मिला। जिस पर गवर्नमेंट सप्लाई लिखा था। आग में जलने की वजह से बाकी दवा की पहचान नहीं हो पाई। आग के ढेर में मल्टी विटामिन की दवाई सहित सिरप के बॉटल भी मिले।


इनका कहना है
आपके द्वारा मेरे संज्ञान में यह मामला लाया गया है। मैं इस केस में नोटिस जारी कर जिम्मेदारों से पूछूंगा कि आखिर यह दवाएं कहां से आईं और इन्हें क्यों जलाया गया। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.संतोष पाठक,आरएमओ,जिला चिकित्सालय शिवपुरी।
G-W2F7VGPV5M