PDS माफिया: सुमैला की कंट्रोल से गरीबों का साढ़े 6 लाख का राशन डकार गए माफिया, FIR -Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सुमैला से आ रही है। जहां पीडीएस माफियाओं ने मिलकर गरीबों के हक का साढे 6 साल रुपए का माल डकार लिया। इस मामले की शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके थे। परंतु प्रशासन हर बार महज खानापूर्ति करते हुए मामले से इतिश्री कर ली। लेकिन इस बार जब मामला नहीं बना तो प्रशासन ने इस मामले में आनन फानन में एफआईआर दर्ज करा दी।

जानकारी के अनुसार नरेश मांझी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तहसील कोलारस ने पुलिस थाना बदरवास में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था बड़ोखरा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान सुमैला (506012) की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बदरवास/कोलारस के द्धारा 11 मई 2022 को संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किया गया।

इस प्रतिवेदन में बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण नहीं किया गया साथ ही 6 लाख 26 हजार 606 रूपए का खाद्यान्न को खुर्द बुर्द कर संचालन कर्ताओं द्वारा गवन कर दिया गया। जिस पर महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था बड़ोखरा के द्धारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुमैला (506012) के संचालनकर्ताओं सीमा सोनी पूर्व अध्यक्ष, पति श्याम सोनी निवासी बदरवास, रमेश जाटव पुत्र चेतु जाटव निवासी तिलातिली प्रबंधक, प्रवीण जाटव पुत्र वीरेन्द्र जाटव विक्रेता निवासी बदरवास, राजकुमार धाकड़ पुत्र अमर सिंह धाकड़ पूर्व विक्रेता निवासी ग्राम दीगोध एवं वीरेन्द्र जाटव सहायक विक्रेता पुत्र दंगल सिंह जाटव निवासी बदरवास के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
G-W2F7VGPV5M