श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कल्चुरी कला समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा ब्लॉक अध्यक्ष बाल गोविंद शिवहरे एवं उनकी टीम के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की अथक मेहनत से कल दिनांक 3 मई 22 को अक्षय तृतीया के पावन अबूझ मुहूर्त का लाभ उठाते हुए समाज के 17 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बांधने का पुन्य कार्य किया गया।

अक्षय पुन्य कमाने के इस पावन मौके का लाभ उठाने के लिए कलचुरी मातृ शक्ति सेवा मंडल शिवपुरी की सभी बहनों द्वारा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कलचुरी समाज जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ,उनकी तरफ से समस्त 17 जोड़ों को 5 लीटर के प्रेशर कुकर एवं दीवार घडिय़ां सप्रेम भेंट दी इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन समाज के हित में है

समाज में फिजूलखर्ची से बचने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए दूर से आए हुए सभी समाज के वरिष्ठ जनों ने करेरा पहुंचकर बर- बंधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया सफल आयोजन के लिए आयोजन कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शिवपुरी से कार्यक्रम में सम्मिलित हुई बहन श्रीमती मधू शिवहरे संरक्षक, श्रीमती निशा शिवहरे संरक्षक, महामंत्री श्रीमती साधना शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नीतू शिवहरे, करेरा ब्लॉक अध्यक्ष कौशल्या शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती संगीता शिवहरे, मीडिया प्रभारी श्रीमती रेणुका शिवहरे, श्रीमती सविता शिवहरे,श्रीमती भूरी बाई शिवहरे, श्रीमती चांदनी शिवहरे, श्रीमती नीलू शिवहरे सचिव, श्रीमती ललिता शिवहरे सचिव, श्रीमती सीमा शिवहरे एवं और भी बहनें करैरा मंच पर उपस्थित रहीं।