चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे चोर सायरन की आवाज सुन भागे पुलिस ने फरियादी को सुपुर्द किया माल - Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। बदरवास के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी सुल्तान किरार के घर से दो सूटकेस चोरी कर चोर ले गए और जब वे चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे, उसी समय पुलिस सायरन की आवाज गूंजी, जिसे सुनकर चोर भाग गए और चोरी का माल वहीं छोड़ गए। पुलिस ने माल को कब्जे में लेकर उसे फरियादी सुल्तान किरार को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास निवासी सुल्तान किरार के घर में शादी समारोह है। जिसकी तैयारी के लिए बीती रात वह अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे। घर को सूना देखकर चोर उनके घर में घुस गए और दो सूटकेस चुरा ले गए। सूटकेस खोलकर जब वह देख रहे थे, उसी समय पुलिस सायरन की आवाज सुनाई देने लगी।

जिसे सुनते ही बदमाश रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मालिक को बुलाकर दोनों सूटकेस उनके सुपुर्द कर दिए। सूटकेस खुले हुए हाल में मिले हैं और उनमें भरा हुआ सामान बिखरा हुआ था। सूटकेस में मिले दस्तावेज के आधार पर सुल्तान किरार को सूचना देकर बुलाया गया। सुल्तान अपने गांव में था और उसे नहीं पता था कि उसके घर में चोरी हो चुकी है। पुलिस की सूचना पाकर वह थाने पहुंचा और उसने अपने माल को पहचाना।
G-W2F7VGPV5M