नरवर मे अतिक्रमण मुहिम के तहत 5 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई - narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। नरवर नगर में कलेक्टर शिवपुरी के निर्देश पर तहसील, नगर परिषद एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज नगर में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने हेतु द्वितीय चरण की कार्यवाही स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी मुताबिक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 15 एवं राजस्व ग्राम सिकन्दरपुर में नरवर मोहनी रोड एवं नवीन कृषि मण्डी के पीछे स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं 471, 472/1, 385, 386 की भूमि पर 03 अगस्त 2021 को नरवर क्षेत्र में आई सिंध की बाढ के बाद सक्रिय हुये राजनैतिक एवं माफियाओं द्वारा फर्जी बाढ़ पीड़ितों की टीम के साथ शासन की उक्त सर्वे नंबर की 11.76 हेक्टर यानी कि 59 बीघा भूमि पर कच्चे पक्के मकान बनाकर, तार फेंसिंग कर, जुताई कर अवैध कब्जे कर लिये गये थे उक्त भूमि की कीमत लगभग 5 करोड़ रू बताई जाती है।

प्रशासन द्वारा नगर पंचायत मदाखल दस्ता, पुलिस का सुरक्षा दल तहसील का राजस्व दल द्वारा जे.सी.बी, फायर बिग्रेड व मदाखल दस्ते के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर आज प्रातः 11 बजे से अतिक्रमण हटाओ मुहिम तहसीलदार रूचि अग्रवाल के निर्देशन में राजस्व दल द्वारा चिन्हित भूमि पर प्रारम्भ की गई जो शाम 05 बजे तक जारी रही।

प्रशासन द्वारा आज नगर में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के पूर्व अतिकामकों को कई बार नोटिस देकर जवाब मांगा गया जिनके द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण राजस्व न्यायालय द्वारा पारित बेदखली आदेश के बाद आज की कार्यवाही की गई। अवैध कब्जा हटाने की मुहिम में लगभग 03 दर्जन कच्चे घर एक दर्जन पक्के घर, तार फेंसिंग आदि को मौके से जे.सी.बी से नेस्तनाबूद कर दिया गया। नगर में आज द्वितीय चरण की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के बाद प्रभारी तहसीलदार ने कहा कि मुहिम लगातार जारी रहेगी।
G-W2F7VGPV5M