शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता- 20 लाख 60 हजार की चोरी का माल बरामद,आरोपी भाग गए - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज शिवपुरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीते 20 मई को दिनारा के गणेश वाटिका में से हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आज खुलासा कर लिया है। इस सफलता में सबसे अहम बात यह निकलकर सामने आई कि पुलिस की गिरफ्त से आरोपी तो फरार हो गए परंतु पुलिस ने पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस की इस कामयाबी पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह,पूर्व विधायक महेन्द्र यादव सहित पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पूरी टीम की सराहना की।

विदित हो कि बीते 22 मई को फरियादी गिरवर सिंह पुत्र शोभाराम यादव उम्र 52 साल निवासी दाऊ नगर हसारी थाना प्रेमनगर जिला झांसी ने उपस्थित थाना आकर शिकायत करते हुए बताया कि वह गणेश वाटिका दिनारा में अपने पुत्र की बारात लेकर आया था जहां उसने चढावे का सामान सोने के जेवरात (330 ग्राम 900 मि.ग्रा.) एवं चांदी की पायल 229 ग्राम अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर लिया गया है ।

उक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर में धारा 457,380 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि. संतोष भार्गव, थाना प्रभारी वोडा जिला राजगढ़ उनि. रामनेश राठौर एवं चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उप निरी. नितिन भार्गव मय बल के एक टीम बनाई गई जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के निर्देशन में वीडियो फुटेज के आधार पर लगातार अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये माल मशरूका को बरामद करने हेतु प्रयास किये गये एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।

आज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त चोरी को अंजाम देने वाले चोर ग्राम गुलखेड़ी नदी किनारे पुलिया के पास मे देखे हैं । मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा उनि. संतोष भार्गव एवं चौकी प्रभारी उनि. नितिन भार्गव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा की पुलिया के पास जंगल मे मुखबिर द्वारा बताये हुलियो के दो लोग बैठे दिखे जो कुछ बांट रहे थे जो पुलिस को आता देख अपना सामान वहीं पर छोड़कर जंगल मे भाग गये।

पुलिस द्वारा चोरों के आपस मे बंटवारे के दौरान ग्राम गुलखेड़ी नदी किनारे पुलिया के पास से चोरी गये सोने का जोधा हार, दो लोंग हार , बाजू बंध, माथे की बिंदिया, नाक की नथ, हथ फूल तीन अंगूठी बाला, छः चूड़ियां,मंगलसूत्र, बिजासन, कमर पेटी, दो अंगूठी सोने की व एक जोडी चांदी की पायल, नगदी दस हजार रुपये कुल कीमती 20,60000/- रुपये से जब्त किया गया है ।

आरोपी वादल पुत्र कृष्णा शांसी, बब्लू पुत्र सुम्मेर शांसी निवासीगण ग्राम गुलखेडी थाना वोडा जिला राजगढ के मौके से फरार हो गये । उक्त प्रकरण मे शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी गया सारा सामान एवं नगदी बरामद कर लिया गया है एवं पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त मे होंगे ।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा , उप निरी. नितिन भार्गव चौकी प्रभारी हिम्मतपुर , सउनि संजय कुमार भगत , आर. 777 मनीष गोस्वामी , आर 323 योगेश मिश्रा , आर. 68 विजय मीणा , आर. हरीश जाट की सराहनीय भूमिका रही ।