शिवपुरी। कल से मौसम ने ली करवट के बीच आज सुबह जोरदार बारिश के बाद जैसे ही शाम हुई शहर में जमकर ओलाबृष्ठि हुई। शहर में जमकर बरसे ओले लगभग 10 मिनिट तक शहर में बरसते रहे। एक दम से हुई इस ओलाबृृष्ठि के बाद शहर में लोग चौक गए और अपने अपने स्तर से ओलों से बचते नजर आ रहे है। गनीमत यह रही कि अभी ऐसी कोई फसल नहीं है जिससे इन ओलों से फसल को नुकसान पहुंच सके तो किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें नहीं है। यह ओले सूखे गिरे है। इनके साथ बारिश नहीं थी। आसमान से सिर्फ ओले गिरने से शहरवासी अचंभित रह गए।