जिले को मिली स्पेशल ट्रेन: सूरत-सूबेदारगंज समर स्पेशल ट्रेन‎ शुरू, बदरवास स्टेशन पर भी रुकेगी‎ - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बदरवास‎ सूरत से सूबेदारगंज (प्रयागराज)‎ समर स्पेशल साप्ताहिक शुक्रवार‎ से शुरू हो गई है। शुक्रवार को यह‎ ट्रेन सूरत से चलकर बदरवास में‎ रात 21.03 बजे पहुंची। जहां दो‎ मिनट के स्टॉपेज के बाज यह‎ स्टेशन सूबेदारगंज प्रयागराज के‎ लिए रवाना हो गई। यही ट्रेन‎ रविवार को सूबेदारगंज से चलकर‎ बदरवास में सुबह 6.42 बजे‎ बदरवास स्टेशन पर पहुंचेगी।

जून‎ तक चलने बाली इस समर‎ स्पेशल ट्रेन के दोनों तरफ से‎ दस-दस फेरे लगेंगे। यह गाड़ी‎ पूर्णआरक्षित है। इसमें पूर्व‎ आरक्षण करवाकर ही यात्रा की‎ जा सकेगी। सूरत से प्रति शुक्रवार‎ और सूबेदारगंज से रविवार को‎ बदरवास स्टेशन पर यह ट्रेन‎ आएगी। इस समर स्पेशल के‎ अप्रैल माह में तीन, मई में चार‎ और जून माह में तीन बार कुल‎ दस फेरे दोनों तरफ से रहेंगे।

सूरत‎ से सूबेदारगंज (प्रयागराज) के‎ बीच इस ट्रेन का भड़ोंच,‎ बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन,‎ मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड,‎ ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना,‎ बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर,‎ मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा,‎ गोविन्दपुरी (कानपुर), फतेहपुर‎ स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा।‎
G-W2F7VGPV5M