पोहरी। खबर जिले के पोहरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 अंसारी मोहल्ले से आ रही है। जहां आज अंसारी मोहल्ले में भूसे के कचरे में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बताया गया है कि यह आगजनी की घटना जिस जगह हुई उसके चारों और बस्ती है और जहां आज लगी थी वहां एक कच्ची पटौर में भूसा भरा हुआ था। घनी बस्ती आबादी होने के चलते आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही अफरा तफरी मच गई।
बताया गया है कि इस घटना की जानकारी जैसे ही मोहल्ले के लोगों को लगी उन्होंने एकजुटता का परिचय दिया और अपने घरों में रखे पीने के पानी,जिससे जो मदद हो सकी वह लेकर दौडकर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करते हुए आग को आगे बढ़ने से रोकते रहे। मोहल्ले के लोगों की एकजुटता के चलते आग आगे नहीं बढ पाई और तब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए