करैरा। खबर करैरा थाने से आ रही है जहां फरियादी ने थाने मे आकर रिपोर्ट लिखाई कल मै मेरा बेटा और उसका दोस्त एक साथ बैठ कर अपने घर पर शराब पी रहे थे। इसके बाद मेरा लड़का रात मे अपने दोस्तों के साथ था। जिसके बाद आज सुबह सूचना मिली की उसकी लाश खेत मे पडी हुई है। मैने गांव के लोगों के साथ जाकर देखा तो उसकी लाश वहां पडी हुई थी। जिसके सिर में चोट होकर खून निकाल रहा था मुझे शक है कि मेरे लड़के सुरेश को गुड्ढा लोधी निवासी सिरसौना ने मारा होगा।
फरियादी माया शिव ने बढ़ाई निवासी टोडा पिछोर ने करेरा थाने मे रिपोर्ट लिखाई की कल मंगलवार को 4-5 बजे के करीब मेरा लड़का सुरेश बाढई एवं गाँव का गुड्डा लोधी और मै हम तीनो अपने घर पर शराब पी रहे थे। मेरी थोड़ी देर बाद नींद लग गयी रात करीब 8-9 बजे मेरी नींद खुली तो मैने अपनी पेंट की जेब मे रखे 50 हजार रुपये देखे तो नहीं मिले 50 हजार रुपये मैने अपनी नातिन की शादी के सामान लेने के लिये अपनी जेब मे रखे थे। मैंने नाती उदम से पूछा तो उसने बताया कि तुम्हारी जेब से गुड्डा लोधी पैसे निकाल ले गया है।
तब मै गांव के बाहर अपने लड़के सुरेश व गुड्डा लोधी को देखने आया रात्रि करीब 11 बजे का समय होगा तो घुटाई नामक स्थान पर मलखान लोधी के खेत के पास रोड पर शराब के नशे में गुड्डा लोधी रोड पर लाठी ठोक रहा था एवं मेरा लड़का सुरेश पास में ही बैठा था और गाली गलौज कर रहा था। मैंने उससे उस समय कुछ नहीं बोला फिर में अपने घर आकर सो गया।
आज सुबह करीब 06 बजे ग्राम सिरसोना के चौकीदार ने मेरे घर आकर बताया कि तुम्हारा लड़का सुरेश घुटाई के पास मलखान लोधी के खेत मे मरा पड़ा है। तब मै एवं ग्राम सिरसौना का चौकीदार एवं गांव के और भी लोगों के साथ जाकर देखा तो मेरा बेटा मलखान लोधी के खेत मे मरा पड़ा था। जिसके सिर में चोट से खून निकाल रहा था। मुझे शंका है कि मेरे लड़के सुरेश को गुड्डा लोधी निवासी सिरसौना ने मारा होगा। पुलिस ने उक्त आदमी पर धारा 302 की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।