रामनवमी: उडनखटोले से जयपुर से सिरसौद आ रहे हैं भगवान राम, उत्सव का महौल-karera news

Bhopal Samachar

करैरा। जिले के करैरा विधानसभा में आने वाला गांव सिरसौद में आज रामनवमी के दिन भगवान राम अपने परिवार सहित सिरसौद आ रहे हैं। भगवान राम की हैलीपेड पर आगमानी करने वाले भगवान राम के भक्त का कहना हैं कि जब भगवान राम 14 साल के वनवास से अपने अयोध्या को लौटे थे,तब पुष्पक विमान से आए थे। अब ऐसे ही हमारे ग्राम आ रहे हैं। इस कारण सिरसौद सहित आस पास के ग्रामो मं भरी उत्सव का महौल देखा जा रहा हैं।

सिरसौद के सरंपच पति की ईच्छा थी कि भगवान राम अपने परिवार सहित ही उडनखटोले से सिरसौद उतरे। इस कारण ही वह कर्जा कर जयपुर से रामलखन सहित मां जानकी प्रतिमा हैलीकाप्टर से सिरसौद ला रहे है। सरपंच पति ने यह पूरा कार्यक्रम आयोजित कराया है।

इस कारण सिरसौद में हैलीपेड बनाया जा रहा हैं। आज रामनवमी के दिन हैलीकाप्टर से जयपुर से भगवान राम का दरवार रामलखन सहित मां जानकी आऐंगी इसके बाद राम परिवार को उतारकर यह हैलीकॉप्टर फिर उडकर पुष्पवर्षा भी करेगा। इस कार्यक्रम में भगवान कथा का भी अयोजन किया जा रहा हैं जो रविवार को कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश होगा कथा का वाचन सुश्री ज्योति भारती के द्धवारा किया जाऐगा।
G-W2F7VGPV5M