महिला बाल विकास विभाग में 9 पदों की भर्ती पर अनंतिम सूची जारी, 12 अप्रैल तक आपत्ति करा सकते है दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर जिला शिवपुरी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में आज बुधवार को आयोजित चयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अनंतिम सूची प्रकाशित की गई हैं।

महिला बाल विकास अधिकारी रविरमन पाराशर ने बताया कि 09 स्थानों पर चयनित एवं प्रतीक्षारत आवेदकों के नाम की सूची जारी की गई है। उनमें कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम पंचायत मगरौनी के वार्ड-02 मगरौनी के लिए चयनित आवेदिका कु.भारती कुशवाह पुत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती शिखा शर्मा पत्नि रामबाबू, वार्ड नम्बर 09 मगरौनी के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती प्रीती देवी पत्नि आशीष बंसल, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती राखी परिहार पत्नि आशेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत एवं केन्द्र ढिगवास के लिए चयनित आवेदिका कु.शुक्रवती आदिवासी पुत्री ललई आदिवासी, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती रचना रावत पुत्री नरोत्तम रावत, आंगनवाड़ी केन्द्र समोहा 02 के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती ज्योति लोधी पत्नि संदीप कुमार लोधी, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती पूजा कुशवाह पुत्री विवेक प्रताप कुशवाह, आंगनवाड़ी झण्डा01 के लिए चयनित आवेदिका कु.मधु जादौन पुत्री हरपाल सिंह जादौन, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती संध्या जाटव पुत्री रविन्द्र जाटव का अनंतिम चयन किया गया है।

इसी प्रकार मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र हरिजन बस्ती दिहायला के लिए चयनित आवेदिका कु.प्रमिता जाटव पुत्री पर्वत सिंह जाटव, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती रानी जाटव पत्नि होतम जाटव तथा आंगनवाड़ी सहायिका हेतु ग्राम पंचायत एवं केन्द्र कालीपहाड़ी के लिए चयनित आवेदिका कु.सोनम पुत्री मनीराम चिडार, प्रतीक्षारत आवेदिका कु.अंजना सेन पुत्री किशोरीलाल सेन, ग्राम पंचायत करही के आंगनवाड़ी केन्द्र डूडापुरा के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती वंदना पत्नि भारत परिहार, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती सोनी खरे पत्नि राकेश वाल्मीक एवं ग्राम पंचायत एवं केन्द्र ग्वालिया के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती इन्द्रा आदिवासी पत्नि हमीर सिंह आदिवासी, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती रविता आदिवासी पत्नि पर्वत आदिवासी का अनंतिम चयन किया गया है।

उक्त अनंतिम सूची के विरुद्ध दावे आपत्तियां मय साक्ष्यों के 12 अप्रैल 2022 तक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जाएंगे। बिना साक्ष्य एवं निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा अंतिम चयन मान्य किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M