बचपन भी बैठा था बारूद के ढेर पर: 4 मौतों के बाद चेता प्रशासन, 5 आतिशबाजी गोदाम शील्ड - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते रोज बदरवास में आतिशबाजी फैक्ट्री में हुए धमाके में 4 मौतें हुई है। जिसमें 2 मौतें बच्चों की हुई हैं,इससे सिद्ध होता है कि बचपन भी इस गोदाम में काम करता था यह इस घटना से प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई हैं कि लाइसेंस कही ओर का था और पटाखा बनाने का काम रिहायशी क्षेत्र में चल रहा था। लाइसेंस बदरवास से 3 किमी दूर सुमेला गांव का था।हालांकि इस मामले में फैक्ट्री का संचालन करने वाले मोहम्मद हुसैन पर मामला दर्ज कर लिया हैं।

इस घटना में चार मौतें हूुई। इस घटना के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे कि समय समय पर इन बारूद का कारोबार करने वाली फैक्ट्रियों का निरीक्षण क्यो नही किया जाता। बारूद के ढेर पर बचपन भी काम रहा था इस घटना में हुई 2 बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया है।

वही आज प्रशासन ने इस घटना से सबक लेने के बाद शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री गणेश जायसवाल द्वारा शिवपुरी अनुभाग अंतर्गत आतिशबाजी गोदामों पर छापामार कार्यवाही की गई।

शील्ड करने वाले गोदामों में फर्म मालिक मनीष कुमार अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, नवोदित खंडेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी, प्रतीक खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी, दीपक कुमार अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, मनोज कुमार जैन निवासी कोर्ट रोड शिवपुरी तथा फर्म मालिक विनोद कोली एवं इब्राहिम खान पर कोई आतिशबाजी नही पायी गई।

इस मौके पर तहसीलदार शिवपुरी नरेश चन्द्र गुप्ता, नायब तहसीलदार आशीष यशवाल, नायब तहसीलदार सुश्री पूजा यादव, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार खेमरिया, देहात थाना प्रभारी विकास यादव, राजस्व निरीक्षक नीतेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी रामवीर सिंह रावत,आनंद यादव, रवि प्रकाश लोधी,प्रिया शर्मा,आदि उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M