ब्लैक स्पॉटो को करो स्पॉट: दर्द भी स्पॉट कि साईन तो करा लेते हो भूमिभूजन में भूल जाते हैं- सांसद - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सांसद डॉ.के.पी.यादव ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा की। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की। उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक उपायों के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों की जान बचाई जा सके।

बैठक में ब्लैक स्पॉट की चर्चा के दौरान खूबत घाटी पुल के पास सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था के लिए क्रेन किराए पर लगाने के निर्देश दिए हैं। अभी शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित करके पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई।

साइन बोर्ड लगाने के निर्देश

ऐसे ब्लॉक्स्पॉट जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं और पिछले कुछ समय में दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। ऐसे स्थलों पर साइन बोर्ड लगाएं और जहां कहीं सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकते हैं वहां यातायात और एनएचएआई की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करके प्रबंध किए जाएं क्योंकि एक वर्ष के आंकड़ों पर यदि ध्यान दिया जाए तो दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है लेकिन मृत्यु की संख्या बड़ी है। इसलिए साइन बोर्ड लगाए जायें।

थीम रोड सौंदर्यीकरण पर चर्चा

थीम रोड पर भी काम जारी है। थीम रोड पर सीवर के चेंबर रोड के लेवल में होना चाहिए। पीएचई और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा समन्वय से काम किया जाए। इसी प्रकार माधव चौक पर अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू किया गया था वह फिर से शुरू किया जाए। नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यह अनाउंसमेंट सिस्टम यातायात व्यवस्था, स्वच्छता अभियान आदि के लिए प्रभावी हो सकता है।

दर्द भी छलका कहा कि साइन नही करूगा:भूमिपूजन में भूल जाते हो

कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क‎ योजना के अधिकारियों से सांसद‎ डॉक्टर केपी यादव ने अधिकारियों से कहा कि शिवपुरी‎ का कोई भी सड़क हो या नया काम ‎ ‎ विभागीय अधिकारी उस पर मुझसे साइन लेते हैं, लेकिन जब भूमि‎ पूजन और लोकार्पण की बारी‎ आती है तो वह मुझे भूल जाते हैं।‎ यह बात ठीक नहीं। मैं आपसे सीधे‎ कह देता हूं, मुझसे पूछे बिना‎ भूमिपूजन और शिलान्यास‎ कार्यक्रम ना हो, वरना मैं साइन नहीं‎ करूंगा।

उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि‎ 2019 के बाद अब तक कितनी‎ सड़कों के भूमि पूजन व‎ शिलान्यास हो गए हैं। तो इसका‎ पूरा आंकड़ा अधिकारी नहीं दे‎ पाए। सांसद यादव ने इस पर‎ आपत्ति जताते हुए कहा कि एक‎ भी सड़क के भूमिपूजन और‎ लोकार्पण में

आपने मुझे ना तो‎ बुलाया और ना ही सूचना दी। यह‎ ठीक तरीका नहीं है। इसके बाद‎ पीएमजीएसवाई के अधिकारी बोले‎ की आगे से इस तरह के जो भी‎ भूमिपूजन और लोकार्पण होंगे,‎ उनकी सूचना हम आपके‎ कार्यालय को आवश्यक रूप से‎ पहुंचाएंगे और आपके प्रतिनिधियों‎ को भेजेंगे।