एडवोकेट शोभित को NFL में नौकरी के नाम पर 82 हजार का चूना लगा दिया ठग ने, मामला दर्ज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी‎ गुना जिले के एनएफएल‎ विजयपुर में लीगल एडवाइजर‎ की पोस्ट पर नौकरी दिलाने के‎ बहाने शिवपुरी के वकील से‎ 82 हजार रुपए की ठगी का‎ मामला सामने आया है। देहात‎ थाना पुलिस ने वकील की‎ रिपोर्ट पर आगरा के रहने वाले‎ व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी‎ का मुकदमा दर्ज कर मामला‎ विवेचना में ले लिया हे।‎

आवेदक शोभित उम्र 38 साल पुत्र‎ राज बिहारी श्रीवास्तव निवासी‎ आदर्श नगर कॉलोनी शिवपुरी ने‎ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आगरा‎ के मनोज कुमार मिश्रा ने नौकरी‎ लगवाने के नाम पर मुझसे 82‎ हजार रुपए हड़प लिए। शोभित‎ श्रीवास्तव का कहना है कि 23‎ दिसंबर 2021 को मनोज कुमार‎ मिश्रा नाम का व्यक्ति घर आया‎ और बोला कि एनएफएल‎ विजयपुर जिला गुना में लीगल‎ एडवाइजर की एक जगह खाली‎ है।

मनोज ने खुद को‎ एनएफएल में जीएम बताया‎ और पोस्ट पर नियुक्ति के एवज‎ में 82 हजार रुपए जमा कराने‎ की बात कही और बताया कि‎ उक्त पैसे वापस हो जाएंगे।‎ इसलिए मनोज मिश्रा के‎ अकाउंट में 50 हजार रुपए‎ ट्रांसफर कर दिए। फिर 30‎ दिसंबर 2021 को खाते में 22‎ हजार रुपए ट्रांसफर किए।

3 जनवरी 2022 को 10 हजार‎ रुपए जमा किए। इसके बाद‎ मनोज मिश्रा ने अपना मोबाइल‎ स्विच ऑफ कर लिया। मनोज‎ कुमार उम्र 37 साल पुत्र रमाकांत‎ मिश्रा निवासी ग्राम दातौर‎ महरूसी जिला जौनपुर उप्र एवं‎ टीडीआई सिटी आगरा उप्र के‎ खिलाफ धारा 420 भादवि के‎ तहत केस दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M