बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहां परिजन महिला को लेकर बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां महिला की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सोना यादव उम्र 25 वर्ष पति भूरा यादव निवासी अमारा तहसील बदरवास में दोपहर के समय अचानक ही जहरीला पदार्थ खा लिया इसके चलते सोना के परिजनों को जैसे ही पता चला तो वह भागते हुए आए और सोना यादव को जल्द ही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया महिला के परिजनों से पूछा तो उन्होने कहा कि हम लोग घर पर नहीं थे, इसी दौरान महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है।