मध्यप्रदेश में शादियों में 250 मेहमानों से प्रतिबंध हटा, CM का ऐलान - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोरोना का ग्राफ लगातार गिरने के बीच आज पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण ठंडी पडी शादीयों की रौनक एक बार फिर लौट सकती है। आज सीएमओ ने अपने आफिशियल ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि शादियों में बड़ा ऐलान करते हुए शादी-समारोह पर लगा लिमिटेड संख्या का प्रतिबंध हटा दिया है। यह बसंत पंचमी यानि कल से लागू हो जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में 250 मेहमान ही बुलाने का आदेश लागू था। 5 फरवरी से लोग अपनी क्षमता के अनुसार विवाह में लोगों को आमंत्रित कर सकेंगे। 5 जनवरी को सरकार ने शादियों में मेहमानों की संख्या 250 तय की थी। ठीक एक महीने बाद इस प्रतिबंध को हटाया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। बैठक में प्रदेशभर की स्थिति का आकलन किया गया। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने लगी है। इसको लेकर कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों पर चर्चा की गई। शाम को शादियों में मेहमानों की सीमित संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया। इसके साथ ही सीएम ने सभी प्रदेश बासियों से अपील की है कि वह कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए शादियां धूमधाम से करे।

इनका कहना है
अगर ऐसा आदेश मध्यप्रदेश शासन की और से जारी हुआ है तो उसका पालन शिवपुरी में भी होगा। फिलहाल हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। जैसे ही आदेश आएगा शिवपुरी में भी पावंदियां हट जाएगी।
अक्षय कुुमार सिंह,कलेक्टर शिवपुरी।