बड़ी खबर: SBI कियोस्क संचालक के घर में बंदी बनाकर 45 लाख की डकैती, थाने के पास हुई वारदात, पुलिस को पता ही नहीं चला- Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास कस्बे से आ रही है जहां थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक किओस्क संचालक के घर में चार हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 

बताया गया है कि बदमाश पहले घर के बाहर लगे एटीएम से पैसे नहीं निकलने की शिकायत लेकर कियोस्क संचालक के घर में घुसे जहां उसकी पत्नी बच्चे और क्रशर संचालक को बंधक बनाकर 45 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।इस मामले की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों की तलाश में जुट गई है इस घटना की सूचना नगर में फैलते ही नगर के व्यापारी पीड़ित के घर एकत्रित हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार के अनुसार विजय सिंघल निवासी भारतीय स्टेट बैंक के सामने मेन रोड बदरवास अपने घर के बाहर दुकान में किओस्क बैंक का संचालन करते हैं साथ ही इनकी दुकान में एक प्राइवेट एटीएम भी लगा हुआ है जिसके चलते आज विजय ने बैंक से एटीएम में डालने के लिए ₹45 का CASH निकाला था और वह CASH लेकर अपने घर आ गया।

तभी 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाश युवक के पास आए और बोले कि आपके पर्सनल एटीएम में कुछ खराबी हो गई है उससे पैसे नहीं निकले हैं।जबकि हमारे अकाउंट से पैसे कट गए हैं जिसके चलते विजय ने चारों आरोपियों को बुलाकर उनसे बातचीत करने लगे तभी दो आरोपियों ने विजय की कनपटी पर हथियार अड़कार पूरे परिवार को बंधक बना लिया और घर में रखें नगद ₹45 पार कर मौके से फरार हो गए।

इस मामले की सूचना बदरवास थाना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि शहर के मध्य में हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जिसके चलते सभी व्यापारी विजय के घर एकत्रित हो गए हैं शहर के व्यापारी के यहां इतनी बड़ी वारदात होने के बाद पुलिस भी हो गई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।