रामकृष्ण पुरम कॉलोनी में सीवर हुई चौक, घरों में भर रहा मैला, सुनने वाला कोई भी नहीं- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर की रामकृष्ण पुरम कॉलोनी में रहवासियों को सीवर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि घर के अंदर तक गंदगी भर रही है जिससे लोगों का निकलना व खाना बनाना तक दूभर हो गया है। मामले को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन सुनने वाला कोई भी नहीं है।

रामकृष्ण पुरम कॉलोनी के रहने वाले किशनलाल ने बताया कि सीवर की लाइन चौक हो गई है जिस कारण सारा गंदा पानी व मैला कॉलोनी सहित घर में फैल रहा है। पूरी कॉलोनी में बदबू ही बदबू हो रही है। मामले को लेकर नगर पालिका में आवेदन दिया और मौखिक रूप से भी विनती की लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है।

गंदगी घर में भर रही है न तो हम निकलने के रहे न ही कुछ बनाने के। रहवासी मनोरमा का कहना है कि सीवर चोक होने से मैला घरों में भरा हुआ है। यह समस्या पिछले एक महीने से बनी हुई है। बीच में हजारों रुपए खर्च कर प्राइवेट स्वीपर भी बनाए लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वही समस्या होने लगी।

शिकायत करने जब नपा जाते हैं तो वह कहते हैं कि यह मामला हमारा नहीं है पीएचई का है। जब पीएचई जाते हैं तो वह कहते हैं हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है नपा में जाओ। हमारी समस्या को सुनने वाला कोई भी नहीं है। अब कॉलोनी वासियों ने ठान लिया है कि अगर जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं होगा तो वह आंदोलन करेंगे।